1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. UK NEWS: केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से शुरु होगी हेलिकॉप्टर यात्रा, कंपनी से संपर्क कर करवा सकते है बुकिंग

UK NEWS: केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से शुरु होगी हेलिकॉप्टर यात्रा, कंपनी से संपर्क कर करवा सकते है बुकिंग

बरसात का सीजन खत्म हो चुका है। इसके बाद अब बद्नीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर यात्रा शुरु कर दी गई है। जिसके लिए सितंबर माह से ही बुकिंग फुल हो चुकी है।

By: Priya Tomar 
Updated:
UK NEWS: केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से शुरु होगी हेलिकॉप्टर यात्रा, कंपनी से संपर्क कर करवा सकते है बुकिंग

UK NEWS: बरसात का सीजन खत्म हो चुका है। इसके बाद अब बद्नीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर यात्रा शुरु कर दी गई है। जिसके लिए सितंबर माह से ही बुकिंग फुल हो चुकी है।

और अब अक्तूबर माह की बुकिंग भी कंपनी द्वारा शुरू कर दी गई है। यदि मौसम ठीक रहा तो जौलीग्रांट से हेलिकॉप्टर प्रत्येक दिन दोनों धामों में यात्रा को सुलभ बनाने के लिए उड़ान भरेगा।

इसी बीच 15 सितंबर से जौलीग्रांट से रुद्राक्ष एविएशन का एमआई 17 हेलिकॉप्टर एक बार फिर अपनी सेवाएं शुरू करेगा।

जिसके लिए कंपनी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं बद्ररीनाथ और केदारनाथ के लिए जौलीग्रांट से हेलिकॉप्टर की बुकिंग सितंबर माह की फुल होने के कारण अपनी कंपनी में अक्टूबर माह की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

हेलीकॉप्टर सेवाएं दोबारा शुरु की गई

दरअसल, जौलीग्रांट हेलीपैड से बीते 10 मई से ही दो धामों बद्ररीनाथ और केदारनाथ के लिए रुद्राक्ष एविएशन ने अपने 18 सीटर एमआई 17 हेलिकॉप्टर से हेली सेवाएं शुरू की थी।

लेकिन बरसात की अधिकता को देखते हुए 15 जून को इसकी सेवाओं को बंद कर दिया गया। इस दौरान भी धामों मे भक्तों का ताता लगा ही रहा और करीब 1000 श्रद्धालुओं ने दोनों धामों के दर्शन किए।

लेकिन भक्तों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए अब फिर से जौलीग्रांट हेलीपैड से हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने की तैयारियां की जा रही है।

सुबह छह बजे से हेलिकॉप्टर भरेगा उड़ान

यदि मौसम ठीक रहा तो हेलिकॉप्टर सुबह करीब साढे छह बजे से ही दोनों धामों के लिए उड़ान भरेगा। मौसम साफ रहने पर हेलिकॉप्टर दो धामों के लिए एक से अधिक बार तक आवाजाही करेगा। इस यात्रा में जौलीग्रांट से दो धामों तक एक व्यक्ति का किराया सवा लाख के करीब होगा।

फिलहाल अभी इस यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की कोई सुविधा नही है। लेकिन इच्छुक श्रद्धालु कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फोन से संपर्क कर अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

बुकिंग करने के लिए कंपनी के अधिकारी 10 सितंबर तक देहरादून पहुंच जाएंगे। वहीं 13 सितंबर तक हेलिकॉप्टर भी श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए भी जौलीग्रांट पहुंच जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...