1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. एक हैकर को ट्विटर ने बनाया अपना ‘हेड ऑफ सिक्योरिटी’

एक हैकर को ट्विटर ने बनाया अपना ‘हेड ऑफ सिक्योरिटी’

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक हैकर को ट्विटर ने बनाया अपना ‘हेड ऑफ सिक्योरिटी’

पिछले कुछ महीने से ट्विटर के साथ बुरा हो रहा है। कई हाई- प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स लगतार हैक किए जा रहे हैं और Twitter इन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में अब इस मुसीबत से बचने के लिए कंपनी ने एक हैकर को ही अपना हेड ऑफ सिक्योरिटी बना दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस हैकर का नाम पीटर जाटको है। पीटर अपनी हैकिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। पीटर को ‘Mudge’ के नाम से भी जाना जाता है।

ट्विटर ज्वाइन करने के को लेकर पीटर का कहना है कि वे इस इस कंपनी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।

ट्विटर हेड ऑफ सिक्योरिटी होने की वजह से पीटर अब सीधे ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी को रिपोर्ट करेंगे। पीटर को हैकिंग के मामले में बेस्ट माना जाता है।

इससे पहले वे डिफेंस एंडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी, सीडीसी कम्युनिकेशन के लिए काम कर चुका हैं।

बता दें पिछले कुछ महीनों में कई हाई- प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स को हैक हुआ था।

इनमें जो बाइडेन, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और एलन मस्क जैसे नाम भी शामिल थे। इन्हीं सब से बचने के लिए ट्विटर ने पीटर को अपने यहां रखा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...