रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: टेलिविजन जगत के मशहूर अभिनेता गौतम गुलाटी की फैन फॉलोविंग किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है। एक्टर गौतम गुलाटी जैसे ही मुंबई की सड़कों पर निकलते है उनके चाहने वालो की लाइनें लग जाती है। ऐसे ही हाल ही में एक्टर जब वर्कआउट के बाद अपने जिम से बाहर मुंबई में स्पॉट किये गये तो गौतम गुलाटी को किन्नरों ने घेर लिया। एक्टर जैसे ही अपनी गाड़ी पर बैठने जा रहे थे कि किन्नरों ने उन्हें बीच सड़क पर घेर लिया और आशीर्वाद देने लगे। एक्टर गौतम गुलाटी की किन्नरों से घिरी हुई फोटोज और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
बता दें कि किन्नर समुदाय के ये लोग गौतम गुलाटी को उनकी आने वाली फिल्मों के लिए आशीर्वाद दे रहे थे।
किन्नरों के आशीर्वाद देने के दौरान गौतम गुलाटी भी काफी खुश दिखाई दिए। इस दौरान उनको कुछ पैसे भी दिए गए।
बता दें कि गौतम इस दौरान वर्क आउट करने के लिए निकले थे। वो जैसे ही वर्कआउट करके बाहर आए वैसे ही उन्हें किन्नरों ने घेर लिया।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीरों को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
बता दें कि गौतम कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में देखा गया था। इसमें उनके अपोजिट उर्वशी रौतेला ने लीड रोल प्ले किया था।
एक्टर गौतम गुलाटी ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी।
फोटो में आप देख सकते है कि एक्टर को कितने प्यार से अलविदा भी कहा किन्नरों ने ।