1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. ट्रैफिक पुलिस वाले ने सड़क पर लगाई झाडू : वीडियो हो गया वायरल, लोगों ने किया सलाम

ट्रैफिक पुलिस वाले ने सड़क पर लगाई झाडू : वीडियो हो गया वायरल, लोगों ने किया सलाम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ट्रैफिक पुलिस वाले ने सड़क पर लगाई झाडू : वीडियो हो गया वायरल, लोगों ने किया सलाम

आम तौर पर ट्रैफिक पुलिस का काम सिर्फ ट्रैफिक सही करना होता है लेकिन ऐसे बहुत कम पुलिस वाले होते है जिन्हे लोगों की भी परवाह होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस वाला झाड़ू लगा रहा है।

यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर मौजूद मलबे/बजरी को झाड़ू की मदद से साफ कर रहा है ताकि कोई वाहन चालक फिसलकर घायल न हो जाए। वीडियो में पुलिस वाले की पहचान टाउन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, कटक के ललित मोहन राउत के रूप में की गई।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर सुधांशु सारंगी ने ट्रैफिक कॉप ललित मोहन को सम्मानित किया।

 

ललित ने बताया कि सड़क पर पड़ी बजरी और रेत के कारण दुपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत आती है। कई बार वे फिसलकर दुर्घनाग्रस्त भी हो जाते हैं! इसलिए उन्होंने झाड़ू से सड़क को साफ करने का फैसला किया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पुलिस वाले की जमकर तारीफ़ कर रहे है और इस वीडियो को शेयर भी कर रहे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...