1. हिन्दी समाचार
  2. कर्नाटक
  3. पीएम मोदी का 26 किमी लंबा रोड शो, मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

पीएम मोदी का 26 किमी लंबा रोड शो, मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

पीएम मोदी का रोड शो 10 लाख से अधिक लोगों के साथ 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। रोड शो के दौरान सड़कों पर लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रही थी |

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बेंगलुरूः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। यह रोड शो 10 लाख से अधिक लोगों के साथ 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। रोड शो के दौरान सड़कों पर लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रही थी। 26 किलोमीटर लंबी सड़क के किनारे लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। इस मेगा रोड शो में युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी में बहुत उत्साह दिखाई दिया। इस मेगा रोड शो में जमकर ‘बजरंगबली’ के नारे भी लगाए गए। पीएम मोदी ने इस मेगा रोड शो की शुरुआत ‘बजरंगबली की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ की। पीएम के रोड शो के पूरे रास्ते को फूलों से सजाया गया था। इस दौरान भाजपा के समर्थक हनुमान की वेशभूषा और स्थानीय लोक नृत्य शैली के अन्य पात्रों के साथ नजर आए। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने जेपी नगर, आरबीआई लेआउट, जयनगर और साउथ एंड सर्कल के इलाकों को कवर किया। जिन रास्तों से PM मोदी का काफिला गुजरा, वहां के लोगों में उसके बाद भी उत्साह देखा गया। बेंगलुरु में पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो को लेकर युवाओं और महिलाओं के साथ ही बच्चों में भी भारी उत्साह देखा गया, कई बच्चे भी सड़कों पर अपने परिवार के साथ पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...