1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. इंदौर के बहुचर्चित मारपीट मामले में तसलीम चूड़ी वाले को मिली ज़मानत

इंदौर के बहुचर्चित मारपीट मामले में तसलीम चूड़ी वाले को मिली ज़मानत

Bail for showdown bangle in Indore's famous assault case; कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्य्क्ष इमरान प्रतापगढ़ी की कोशिश के बाद पीड़ित को 106 दिन बाद मिला इंसाफ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आरएनआई न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : इंदौर के बहुचर्चित मारपीट के मामले में आज उस वक़्त एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब तसलीम चूड़ी वाले को अदालत से ज़मानत दे दी गई। तसलीम चूड़ीवाला जो उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है और इंदौर में रहकर चूड़ियां बेचकर अपनी रोज़ी रोटी कमाता है, बीते 22 अगस्त 2021 को तसलीम जब इंदौर के बाड़गंगा इलाके में चूड़ी बेच रहा था तब ही कुछ लोगो ने उसपर हमला करते हुए मारपीट की। तसलीम की पिटाई का ये वीडियो सभी जगह वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के दखल और काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने मामले को दर्ज किया क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके नेता आरोपियों को बचाना चाहते थे और आरोपियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण हासिल था और मामला दर्ज होने के दो दिन बाद पुलिस ने भाजपा सरकार के दबाव में आकर पीड़ित के खिलाफ ही छेड़छाड़ का मामला दर्ज करके तसलीम को जेल भेज दिया इस मामले का संज्ञान लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग को निर्देशित किया कि इस मामले में पीड़ित तसलीम की हर संभव कानूनी मदद की जाए क्योंकि ये मामला पहली नजर में मॉब लिंचिंग का प्रतीत होता है

taslim chudiwala

इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर एडवोकेट अलीम शेख ने मामले की पैरवी शुरू की और बताया कि जिस तरह पुलिस मौजूदा सरकार के कहने पर पीड़ित को ही आरोपी बना रही है वो निंदनीय है, आज हाईकोर्ट ने इस मामले में इंसाफ दिया और जिस तरह पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग इस प्रकरण में पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहा उसके लिए इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बधाई के पात्र हैं। इस मामले में अलीम शेख एडवोकेट के साथ वकील एहतेशाम हाशमी, दीपक बुंदेला, ज्वलंत सिंह और विधायक आरिफ मसूद जी ने सराहनीय मदद की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...