विधानसभा में आज हंगामे के आसार हैं. दरअसल सरकार आज 17 विधेयक पेश कर उन्हें पारित कराने की कोशिश कर सकती है. विधानसभा में इस बार विधायी काम काफी ज्यादा है लेकिन काम के लिए केवल 21 और 24 अगस्त का ही दिन हैं. आज विपक्षी दल प्रश्न काल स्थगित कर कानून व्यवस्था और कोरोना पर चर्चा कराने की मांग कर सकता है. इसके अलावा सरकार का पूरा जोर इस बात पर है कि जल्द से जल्द विधायी कार्य निपटा लिए जाएं. ऐसे में अगर कानून व्यवस्था का कोरोना पर चर्चा की अनुमति नहीं मिली तो विपक्षी सदस्य हंगामा कर सकते हैं. इसी हंगामे के बीच सरकार 17 विधेयक पेश कर सकती है, हो सकता है कि इन विधेयकों को आज ही पारित करा लिया जाएगा. वहीं कल सपा नेताओं ने आशंका जाहिर की थी कि सरकार शुक्रवार को सदन समाप्त करना चाहती है.