1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने वालों को मिलेगा पुरूस्कार, पढ़े क्या है ये योजना

कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने वालों को मिलेगा पुरूस्कार, पढ़े क्या है ये योजना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने वालों को मिलेगा पुरूस्कार, पढ़े क्या है ये योजना

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
वाराणसी: साल 2020 में जहां पूरा देश कोरोना से ग्रस्त था, वहीं साल 2021 की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन आने का ऐलान किया गया था। टीकाकरण के तहत प्राथमिकता फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थकर्मियों को दी जानी थी, लेकिन लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो रहा है।

दरअसल, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में टीकाकरण अभियान जारी है। लेकिन स्वास्थ विभाग के लिए ये लक्ष्य हासिल करना भारी पड़ रहा है। इसी के चलते जिला प्रशसंन ने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज़ को लगवाने वालों को पुरूस्कार देगी।

प्रधानमंत्री की पहल के बावजूद अभी तक केवल 65 प्रतिशत लाभारती ही अभी तक वैक्सीन लगवाएं गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा डोज पूरा करने वालों के लिए पुरस्कार योजना की घोषणा की है।

इस योजना के तहत वाराणसी के सीनियर चिकित्सक ने बताया कि दूसरे डोज को पूरा करने वाले लोगों के लिए पुरस्कार रखा जा रहा है, जो लकी ड्रा के जरिये निकाला जाएगा। इसके लिए सभी केंद्रों के नोडल अधिकारियों को लाभार्थियों के डाटा सुरक्षित करने के लिए कह दिया गया है। इस योजना के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...