रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर जिले से सड़क हादसे का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है,जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। मंगलवार सुबह 3:45 पर पंजाबी सिंगर दिलजान स़ड़क हादसे का शिकार हो गये। दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे, इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया। दिलजामन की कार डिवाइडर सेजा टकराई। टक्कर इतना तेज था कि दिलजान की मौके पर ही मौत हे गई। दिलजान के निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
ਸਵੇਰੇ ਸਵੇਰੇ ਇਹ ਮੰਦਭਾਗੀ ਖਬਰ ਮਿਲ ਗਈ.
ਸੰਗੀਤ ਜਗਤ ਨੂੰ ਪੈ ਗਿਆ ਘਾਟਾ ..ਫਾਨੀ ਦੁਨੀਆ ਨੂੰ ਅਲਵਿਦਾ ਕਹਿ ਗਿਆ ਇਕ ਹੋਰ ਸੁਰੀਲਾ ਗਾਇਕ ਦਿਲਜਾਨ ਵੀਰ ਅਲਵਿਦਾ ਆਖ ਗਿਆ……ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਸਾਰੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਭਾਣਾ ਮੰਨਣ ਦਾ ਬੱਲ ਦੇਵੇ 🙏😢😭 #Rip #Diljaan #waheguru pic.twitter.com/Vzui5Yftwa— Sukshinder Shinda (@SukshnderShinda) March 30, 2021
दिलजान के निधन की सूचना पाकर पंजाबी सिंगर सुकशिंदर ने दुख जताया। उन्होने सोशल मीडिया पर दिलजान की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण समाचार सुबह-सुबह मिला. संगीत की दुनिया को नुकसान हुआ है। इस दुनिया से दिलजान की विदाई। #Rip #Diljaan #waheguru। सोशल मीडिया पर फैंस दिलजान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मिस पूजा,सचिन अहूजा ने भी दिलजान के लिए पोस्ट शेयर की है।
Omg yakeen e nyi hunda pea RIP #Diljaan 😔Raba kadi v Kise de Ghar aa din Na Aawe🙏Waheguru ji pariwar nu Bhana Mannan da Bal Bakhseo💔 pic.twitter.com/yOsan9IrWC
— KaurB (@KaurBmusic) March 30, 2021
इसके साथ ही पंजाबी गायिका कौर बी ने भी दिलजान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा।
आपको बता दें कि पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों की जांच करवाई जा रही है। दिलजान मंगलवार तड़के अमृतसर से करतारपुर की तरफ अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जीटी रोड पर उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरू किया। अस्पताल ले जाने से पहले दिलजान की मौत हो चुकी थी।
दिलजान के निधन के बाग इनके परिजनों ने बताया कि दो दिन बाद 2 अप्रैल को दिलजान का नया गाना रिलीज होना था। इसी सिलसिले में एक मीटिंग अटेंड करने वह सोमवार को अपनी गाड़ी में सवार होकर अमृतसर गए थे। देर रात लौटते समय यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई, जिस समय ये हादसा हुआ उस समय दिलजान कार में अकेले ही थे।