1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. किसान आंदोलन को लेकर ‘भगवान लक्ष्मण’ ने ऐसे लगाई रिहाना की क्लास

किसान आंदोलन को लेकर ‘भगवान लक्ष्मण’ ने ऐसे लगाई रिहाना की क्लास

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
किसान आंदोलन को लेकर ‘भगवान लक्ष्मण’ ने ऐसे लगाई रिहाना की क्लास

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली:  ढाई महिनें से चल रहे किसान आंदोलन का मुद्दा देश में गर्माया हुआ है। और जब से इस आंदोलन में  विदेशी हस्तियों के ट्वीट आने शुरु हुए तब से इस मुद्दे ने अलग ही तूल पकड़ लिय़ा है। स्वीडन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा के ट्वीट के बाद से हर जगह आग लग गयी और ये आग ऐसी लगी कि इसकी लपटे देश-विदेश तक जा पहुंची।

दरअसल, इस आग का कारण बना रिहाना का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने सवाल किया थी कि लोग किसान आंदोलन के बारे में आखिर बात क्यों  नहीं कर रहे है। रिहाना ने सीएनएन के एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लोगों से ये सवाल किया। और इस ट्वीट के बाद से ही इंटरनेशनल मिडिया सहित बड़े-बड़े स्टार्स की नजरें भारत सरकार पर टिक गई। इंटरनेशल सेलेब्स का जहां कुछ लोगों ने सपोर्ट किया वहीं कुछ का बोलना है कि किसी बाहरी शख्स का इंटरफेयर देश के मसले में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कई बॉलीवुड स्टार्स अपने ट्वीट और इंटरव्यू के माध्यम से बाहरी लोगों के हस्तक्षेप पर टिप्पणी कर चुके है। तो वहीं अब इसी बीच रामायण में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने भी रिहाना को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए ट्वीट के माध्यम से अपनी बात रखी। ट्वीट में उन्होंने लिखा- रिहाना या किसी भी विदेशी शख्स को हमारे देश के आंतरिक मामले में दखल देने का कोई हक नहीं है। किसान आंदोलन हमारे देश का पर्सनल मामला है। हम लोग अपनी परेशानियों का हल खुद निकाल सकते हैं। इसमें किसी विदेशी का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यभा में अपने भाषण में कहा कि कृषि कानून अच्छे कानून हैं और इन्हें लागू करने का यह सही समय है। उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की और कहा कि ‘आंदोलनकारियों को समझाते हुए देश को आगे ले जाना होगा। आओ मिलकर चलें.. अच्छा कदम है, किसी न किसी को करना था. मैंने किया है, गालियां मेरे हिस्से में जा रही हैं, जाने दो। कृषि मंत्री लगातार काम कर रहे हैं. एक-दूसरे को समझने-समझाने की जरूरत है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...