नई दिल्ली: अमेरिका के ओक्लाहोमा से एक ऐसी घाटना सामने आई है, जिसे जानकर आपकी रुंह कांप जायेगी। दरअसल, एक शख्स पर आरोप है कि उसने तीन लोगो पर हमला किया। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई। इस शख्स ने उनका दिल निकाला और दिल को पकाकर अपने परिवार को खाने में परोस दिया।
न्यूयॉर्क पोस्ट की मानें तो युवक का नाम लॉवरेंज एंडर्सन है। एंड्रिया लिन नाम की एक महिला को उसने छूरा से हमला किया। जिसमें महिला की मौत हो गई। आपको बता दें कि यह घटना 9 फरवरी की बताई जा रही है। वारदात की यह घटना उस वक्त सामने आई जब ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ने इसकी जॉच की।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक आरोपी ने महिला की मौत के बाद उसका दिल निकालकर आलू के साथ पकाया और अपने परिवार को खिलाया। आपको बता दें कि युवक ने वारदात को केवल इसलिए अंजाम दिया कि वो अपने परिवार को दानवों से बचाना चाहता था।
एंडर्सन ने 67 वर्षीय एक महिला के साथ उसकी चार साल की पोती और उसकी आंटी पर हमला किया था। इस हमले में पोती और उसके दादा मारे गये हैं। महिला हमले में बच निकली। आरोपी को वारदात के दूसरे दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है