1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: CM मोहन समेत ये दिग्गज करेंगे प्रचार, देखें पूरा शेड्यूल

Loksabha Election: CM मोहन समेत ये दिग्गज करेंगे प्रचार, देखें पूरा शेड्यूल

Loksabha Election: स्टार प्रचारक अब चौथे चरण को लेकर प्रचार में अपनी ताकत झोकेंगे। चौथे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है ठीक वैसे-वैसे ही यहां मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में चुनाव प्रचार भी अपने चरम पर पहुंच रहा है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: CM मोहन समेत ये दिग्गज करेंगे प्रचार, देखें पूरा शेड्यूल

Loksabha Election: स्टार प्रचारक अब चौथे चरण को लेकर प्रचार में अपनी ताकत झोकेंगे। चौथे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है ठीक वैसे-वैसे ही यहां मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में चुनाव प्रचार भी अपने चरम पर पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रातः 9.35 बजे खण्डवा में धुनी वाले दादाजी धाम पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। जिसके पश्चात दोपहर 12.15 बजे धार में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोहन यादव दोपहर 1.35 बजे रतलाम लोकसभा क्षेत्र के सैलाना विधानसभा के सरवन में जनसभा और दोपहर 2.30 बजे रतलाम ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

डॉ. यादव दोपहर 3.15 बजे उज्जैन जिले के लोहाना में श्री राधा माधव उदासीन आश्रम कुटी पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। शाम 4.05 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के बड़नगर विधानसभा में जनसभा एवं रोड शो और शाम 5.40 बजे मंदसौर लोकसभा के मनासा विधानसभा में जनसभा एवं रोड शो करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 6.30 बजे नीमच जिले के भादवा माता मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। आप शाम 7.10 बजे नीमच में जनसभा एवं रोड शो में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मंदसौर में रात्रि विश्राम करेंगे।

चौथे चरण के लिए आज दिग्गज झोंकेंगे ताकत

  • प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज खरगोन जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.15 बजे खरगोन के मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे।
  • लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह देवास और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
  • पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 7.30 बजे गृह ग्राम जैत में मतदान करेंगे।

बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री व दिल्ली की प्रदेश प्रभारी का MP दौरा

बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री व दिल्ली की प्रदेश प्रभारी अल्का गुर्जर 7 और 8 मई को दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगी। वे देवास, उज्जैन, रतलाम और इंदौर लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगी। अल्का गुर्जर सुबह 10.10 बजे देवास लोकसभा के शाजापुर जिले की बेरछा विधानसभा के ग्राम गोयला में, दोपहर 1.30 बजे बेरछा मंडल विधानसभा के ग्राम बिरगोद में सामाजिक बैठक और जनसंपर्क, शाम 4.30 बजे शाजापुर ग्रामीण मंडल के हरण गांव में सामाजिक बैठक को संबोधित कर जनसंपर्क में शामिल होंगी। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों से भेंट करेंगी।

अल्का गुर्जर 8 मई को सुबह 8 बजे उज्जैन पहुंचकर श्री महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगी। वहीं दोपहर 12 बजे रतलाम लोकसभा के सैलाना में महिला सम्मेलन, दोपहर 3 बजे महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी। शाम 7 बजे इंदौर में महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...