नई दिल्ली : न्यूज एजेंसी ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ (यूएनआई) में एडिटर-इन-चीफ और जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस एंड मार्केटिंग) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए एजेंसी ने योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे हैं।
एडिटर-इन-चीफ की बात करें तो इस पद के लिए आवेदन के इच्छुक आवेदक को मेनस्ट्रीम मीडिया में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही न्यूज एजेंसी में काम के अनुभव को अतिरिक्त वरीयता मिलेगी।
वहीं, जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस एंड मार्केटिंग) के पद पर आवेदन के इच्छुक आवेदक को किसी मीडिया संस्थान को संभालने का करीब 20 साल का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक आवेदक सात दिनों के अंदर अपना सीवी uninet2009@gmail.com पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विज्ञापन देख सकते है।