1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना वायरस की वजह से ये 76 ट्रेनें की गई कैंसिल

कोरोना वायरस की वजह से ये 76 ट्रेनें की गई कैंसिल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस की वजह से ये 76 ट्रेनें की गई कैंसिल

कोरोना वायरस का असर पर यात्रा पर भी पड़ने लगा है, सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर जरूरी ना हो यात्रा ना करें, साथी ही इसके चलते कई ट्रेनें भी कैंसिल की जा रही हैं।

प्लेटफॉर्म पर भी भीड़ ना हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई है, ताकि कम से कम लोग प्लेटफॉर्म पर जमा हों। इस वक्त रेलवे ने 76 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं, जिसमें 23 ट्रेनें सेंट्रल रेलवे, 29 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे, 10 ट्रेनें वेस्टर्न रेलवे, 9 ट्रेनें साउथ ईस्टर्न रेलवे और 5 ट्रेनें नॉर्थर्न रेलवे की हैं।

22222 Nizamuddin-CSMT Rajdhani Express (21, 24, 26, 31 मार्च)
22221 CSMT-Nizamuddin Rajdhani Express (20, 23, 27, 30 मार्च)
12261 Mumbai-Howrah Duranto Express (25 मार्च , 1 अप्रैल)
12262 Howrah-Mumbai Duranto Express ( 24 और 31 मार्च )
11307/11308 Kalaburagi-Secunderabad Express (18 से 31 मार्च)
22112 Nagpur-Bhusaval Express (19 से 30 मार्च)
22111 Bhusaval-Nagpur Express (18 से 29 मार्च)
12126 Pune-Mumbai Pragati Express (19 मार्च से 1 अप्रैल)
12125 Mumbai-Pune Pragati Express (18 से 31 मार्च)
12117/ 12118 LTT-Manmad Express (18 से 31 मार्च)
22140 Ajni-Pune Express (22 और 29 मार्च)
22139 Pune-Ajni Express (21 और 28 मार्च)
11418 Nagpur-Pune Express (20 और 27 मार्च)

कोरोना वायरस को देखते हुए इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, देश में इस वक्त बढ़कर 152 हो गई है। आज नोएडा में एक और एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...