1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. अगर आपके साथ ये घटना घटित हो रही है तो समझ जाएं कि कुंडली में शनि विराजमान है

अगर आपके साथ ये घटना घटित हो रही है तो समझ जाएं कि कुंडली में शनि विराजमान है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अगर आपके साथ ये घटना घटित हो रही है तो समझ जाएं कि कुंडली में शनि विराजमान है

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली: ज्योतिष विद्या के अनुसार शनि को न्याय करने वाला माना जाता है। शनि देव ऐसा भगवान है जो अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा फल देते है बुरे कर्म करने वाले को बहुत बुरा दंड देते है। शनि के कुंडली में बैठने से जरुरी नहीं होता कि हर व्यक्ति को परेशानियां और कष्टों का सामना करना पड़ें। तो चलिए आज जानते है उन संकेतो के बारे में जो कुंडली में शनि के विराजमान होने की ओर इशारा करते है-

अगर आपके जूते-चप्पल चोरी हो रहे है या घर की दिवार ढह रही है तो इसे शनि के प्रभाव में वृद्धि का संकेत माना जाता है।

इसके साथ ही खाने-पीने में मांस मदिरा के प्रति रुचि बढ़ना शनि के प्रभाव में वृद्धि का संकेत माना जाता है।

घर, दुकान या फैक्ट्री में आग लगाना शनि के अशुभ परिणाम के संकेत माने गए हैं।

अगर आपके घर में मौजूद किसी पालतू पशु की अचानक से मृत्यु हो जाती है तो भी ये शनि के आगमन का संकेत होता है।

अपने सौन्दर्य और वस्त्र के प्रति लापरवाह होना यानी गंदे कपड़े पहनना भी शनि का प्रभाव माना गया है।

नौकरी व्यवसाय में बाधा के कारण या फिर आय यानि वेतन में कमी आना भी शनि का एक संकेत है।

वहीं अगर कानों में परेशानी हो रही है या फिर  पैर की हड्डियों में तकलीफ हो रही है तो भी शनि का प्रभाव माना जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...