रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: सोशल मीडिया बदलते वक्त की जरुरत बन गई है, सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है, जहां हर किसी के प्रतिभा का सम्मान किया जाता है। इतनी ही नहीं एक साधारण इंसान रातों रात सोशल मीडिया की ही देन से स्टार बन जाता है। लोगो का जुड़ाव भले ही उस व्यक्ति से न हो, लेकिन चर्चा का विषय बन जाता है। ये सब बातें हम आपको इसलिए बता रहें हैं कि अमेरिका के NASA से दो बहनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। भारतीय लोग सोशल मीडिया पर इन दोनो बहनों की सफलता के बारे में जानकर उनकी तस्वीरें शेयर कर बधाई और शुभकमानाएं दे रहें है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी दोनों बहनों को अप्रिशिएट करते हुए अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। आइये जानते हैं इन दोनो बहनों के बारे में…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दोनो बहन भारतीय हैं। इन दोने बहनों का नाम पूजा रॉय और प्रतिमा रॉय है। पूजा और प्रतिमा इस वक्त कंप्यूटर इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी में पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही दोनों बहनें अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में इंटर्नशिप कर रही हैं। NASA में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट प्रोग्राम की चीफ कैथी ने दोनों बहनों की तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद दोनो बहनें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
Anyone with scientific bend of mind will naturally be inclined to Hinduism, so lovely to see virat Hindus that too girls and also wearing bindis as one of the brightest scientists of NASA… devotion is the most profound dimension of intelligence 🙏 https://t.co/KYOryV6iln
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 21, 2021
आपको बता दें कि सोशल मीडिया दोनो बहनों को उनके सफलता पर बधाईयां मिल रहीं है। कुछ यूजर्स दोनो बहनों के सफलता की तारीफ करते हुए तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। तो वहीं कुछ दूसरे तस्वीरों में उनके पीछे नजर आ रहीं देवी-देवताओं की मूर्तियों और चित्रों को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि नासा कितना ही आगे क्यों ना बढ़ जाए, लेकिन वहां भी भगवान की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता है। हिंदू धर्म की जड़ें बहुत ही मजबूत हैं, जो अब आप देख सकते हैं।
इन दो बहनों में से पूजा 2020 से रिसर्च सेंटर में रिमोटली इंटर्नशिप कर रही हैं। वह एक ऐसे प्रॉजेक्ट पर काम कर रही हैं जो NASA के Moon to Mars मिशन और उसके अर्टेमिस प्रोग्राम से जुड़ा है। जबकि प्रतिमा कंप्यूटर इंजिनियरिंग टेक्नोलॉजी में मेजर कर रही हैं। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बायोमिमिक्री के बारे में जानकारी ले रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “कोई भी साइंटिफिक दिमाग वाले व्यक्ति का रुझान नैचुरली ही हिंदुइज्म की तरफ होगा। बहुत ही खुशी होती है विराट हिंदुओं को देख कर और वो भी लड़कियां बिंदी पहने हुए जो कि नासा की ब्राइटेस्ट साइंटिस्ट्स से हैं। एक हैं डिवोशन इंटेलिजेंस का सबसे प्रोफाउंड डाइमेंशन है।“
पूजा ने बताया कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (OSTEM) सह-ऑप इंटर्न के रूप में काम करने के नासा में रोमांचित और कृतज्ञ महसूस करती हूं क्योंकि मैंने नासा मिशनों में योगदान करके कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं प्रतिमा ने भी बताया कि वो भगवान में पूरी तरह यकीन करती हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम जो भी करते हैं भगवान उसे देख रहा होता है और सपने वाकई में सच हो सकते हैं।’