उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शहर से सटे गांव के खेत में भैंस चले जाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। दोनों गुटों में पहले लाठियां चली फिर असलहे निकल आए ।इस विवाद में दबंगों ने अधा धुंध फायरिंग कर एक पक्ष के 2 लोगों को जख्मी कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया वहां से गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को लखनऊ के ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लेकर 2 आंकड़ों और कारतूस भी बरामद किया है। पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के शहर से सटे उमरी गांव का है जहां पर जमील पुत्र सुमेर गांव के बाहर भैंस चरा रहा था। साथ में उसी के परिवार का शिबू भी मौजूद था। इस दौरान जमील पक्ष की एक भैंस गांव के उस्मान के खेत में चली गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया ।विवाद के बाद जब दोनों पक्ष के लोग गांव पहुंचे तो फिर से तकरार हो गई। बात बढ़ने पर दोनों और गाली गलौज के बाद लाठियां चलने लगी। इसी बीच एक शमशाद पक्ष के कई राउंड गोलियां चलने से वहां पर सिर्फ भगदड़ नहीं मच गई बल्कि एक गोली जमील को जा लगी ।जमील के परिवार के ही शिबू भी गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे पक्ष का शमशाद पुत्र भी घायल हुआ। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही दोनों पक्षों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जमील को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। खबर पाते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित सीओ सिटी योगेंद्र सिंह व राम को बृजेश कुमार राय समेत पूरा पुलिस फोर्स गांव पहुंचा पुलिस ने मौके से दो असल कारतूस बरामद कर दोनों पक्षों के 4 लोगों को पकड़ लिया।