1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. जयपुर में होगा महिला आईपीएल के तीसरे सीजन का आयोजन

जयपुर में होगा महिला आईपीएल के तीसरे सीजन का आयोजन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जयपुर में होगा महिला आईपीएल के तीसरे सीजन का आयोजन

महिला आईपीएल के तीसरे सीजन का आयोजन एक बार फिर से जयपुर में होने जा रहा है। इस साल महिला आईपीएल के सीजन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बता दे इस बार के सीजन में एक नई टीम को भी जोड़ा जाएगा।

पढ़े- SA VS AUS: वनड़े सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाड़ा हुए बाहर

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को अपने बयान में कहा, ‘महिलाओं के खेल को विकसित करने की अपनी मौजूदा प्रतिबद्धता के तहत, बीसीसीआई महिला टी-20 चैलेंज की घोषणा करके खुश है।”

पढ़े- मेक्सिको ओपन: ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर राफेल नडाल पहुंचे फाइनल में

आगे शाह ने कहा, इस साल एक नई टीम टूर्नामेंट से जुड़ेगी और इस बार के सीजन में दुनियाभर की स्टार महिला क्रिकेटर भी भाग लेंगी। वहीं तीसरे सीजन में कुल सात मैच खेले जाएंगे जिसका आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के प्ले-ऑफ हफ्ते के दौरान किया जाएगा।

पढ़े- खेलो इंडिया गेम्स: पंजाब यूनिवर्सिर्टी की हरमिलन कौर ने तोड़ा 1500 मीटर में पीयू चित्रा का रिकॉर्ड

वहीं बात अगर पहले और दूसरे सीजन की करे तो, पहले सीजन दो टीमों के बीच खेला गया था। तो वही साल 2019 में दूसरे सीजन में तीन टीमों ने हिस्सा लिया था। मगर इस साल के सीजन में चार टीमें खेलती नजर आएंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...