1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 694 अंक टूटा

तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 694 अंक टूटा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 694 अंक टूटा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 694.92 अंक नीचे 43828.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 196.75 अंक की गिरावट के साथ 12858.40 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि,  कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 302.01 अंक ऊपर रिकॉर्ड 44825.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 87.80 अंकों की तेजी के साथ 13143 पर हुई थी।

आज के प्रमुख शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, गेल, एसबीआई लाइफ और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...