1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देर रात आया बिहार चुनाव का नतीजा ! एक बार फिर नीतीश बनेगे सीएम

देर रात आया बिहार चुनाव का नतीजा ! एक बार फिर नीतीश बनेगे सीएम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देर रात आया बिहार चुनाव का नतीजा ! एक बार फिर नीतीश बनेगे सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। मुकाबला दिन भर चलता रहा और काफी नजदीकी फाइट लोगों को देखने को मिली ! देर रात तक वोट गिने गए और आख़िरकार बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा दिखाया है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं।

इससे अब ये साफ़ हो गया है कि एक बार फिर नितीश कुमार की प्रदेश के अगले सीएम होंगे। इसी बीच आरजेडी एक इंतजार अब पांच साल और बढ़ गया है। सुबह से ही रुझान में आरजेडी पीछे रही और अंत में जीत एनडीए की ही हुई।

आपको बता दे कि बीजेपी के खाते में 74 सीटें आयी हैं। वहीं एनडीए के अन्य घटक दलों में जेडीयू को 43 वीआईपी को 4 और हम को 4 मिली हैं। इसके अलावा महागठबंधन मे आरजेडी को 76, कांग्रेस को 19 और लेफ्ट को 16 सीटें मिली हैं।

सबसे ज्यादा वोट शेयर 23.1 प्रतिशत आरजेडी को मिला है। कांग्रेस के हिस्से 9.48% गया है और लेफ्ट को 1.48% वोट गया है. एनडीए की बात करें तो बीजेपी ने 19.46%, जेडीयू ने 15.38% वोट पर कब्जा जमाया है।

आप को बता दे कि विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू को 28, आरजेडी को 5, कांग्रेस को 8, एलजेपी को 1 सीटों का नुकसान हुआ है। वहीं बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में 21 सीटों का फायदा हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...