1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IPL 2021: आईपीएल ऑक्शन के जगह का भी हुआ एलान, जानें कहां होगी आईपीएल की नीलामी

IPL 2021: आईपीएल ऑक्शन के जगह का भी हुआ एलान, जानें कहां होगी आईपीएल की नीलामी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
IPL 2021: आईपीएल ऑक्शन के जगह का भी हुआ एलान, जानें कहां होगी आईपीएल की नीलामी

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें सीजन के लिए IPL  ने 18 फरवरी को होने वाले ऑक्शन के जगह भी एलान कर दिया। IPL ने बुधवार को बताया कि इस साल के आईपीएल की नीलामीं चेन्नई में किया जायेगा। आईपीएल की ओर से इस बात की जानकारी ट्वीटर के माध्यम दी गई है।

आईपीएल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “IPL खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 तारीख को चेन्नई में होगा। इस साल IPL में खिलाड़ियों के ऑक्शन को लेकर कितने रोमांचित हैं आप”। आपको बता दें इंग्लैंड की टीम भारत टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। 17 फरवरी को दूसरा टेस्ट खत्म होगा। उसके एक दिन बाद 18 फरवरी को आईपीएल के निलामीं का आयोजन किय़ा जायेगा।

आईपीएल लीग की अभी तक कोई डेट निश्चित नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत अप्रैल के मध्य में हो सकता है। आईपीएल 2021 के आयोजन स्‍थल को लेकर भी मीटिंग के दौरान ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...