1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है : 47 हजार के पार हुए मरीज, पढ़े

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है : 47 हजार के पार हुए मरीज, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है : 47 हजार के पार हुए मरीज, पढ़े

कोरोना वायरस का कहर हर दिन प्रदेश में बढ़ रहा है। आपको बता दे कि कोरोना का पहला मामला देश में जनवरी में आया था और उसके बाद अब तक देश में 60 लाख के करीब मरीज मिल गए है। वही अब प्रदेश में भी मरीज बढ़ते जा रहे है।

पहले जहां रोज 500 के करीब नए मरीजों की पुष्टि होती थी वही अब संख्या हजारों में चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आकंड़े जारी किए है उसके हिसाब से देखे तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है और 764 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 813 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घर भेज दिया गया।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 241 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 139, पौड़ी में 90, ऊधमसिंह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36, टिहरी, चमोली और चंपावत में 25-25, रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में नौ और बागेश्वर जिले में आठ कोरोना मरीज मिले हैं।

आपको बताते चले, प्रदेश में 35462 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 10799 है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...