1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. हीरोपंती-2 का पहला पोस्टर आया सामने- जबरदस्त एक्शन में दिखे टाइगर

हीरोपंती-2 का पहला पोस्टर आया सामने- जबरदस्त एक्शन में दिखे टाइगर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हीरोपंती-2 का पहला पोस्टर आया सामने- जबरदस्त एक्शन में दिखे टाइगर

एक के बाद एक हिट फिल्म कर रहे बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ एक बार फिर से एक्शन करते दिखाई देंगे। टाइगर ने अपने कमाल के एक्शन और डांस से बॉलीवुड में अलग ही पहचान बना ली है। बता दे साल 2014 में साजिद नाडियाडवाला बैनर तले बनी एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती’ से टाइगर श्राफ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद से टाइगर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जिसके बाद अब टाइगर हीरोपंती-2 में एक्सन करते नजर आएंगे।

हीरोपंती 2 के ऐलान के साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया है। अहमद खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 16 जुलाई 2021 को बड़े परदे पर रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइगर की यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह एक्शन,रोमांश और डांस से भरपूर होगी।

बात अगर हीरोपंती की करे तो टाइगर के साथ इस फिल्म में कृति सनन नजर आई थी। दोनों की जोड़ी को दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल भी मचाया था। इसमे कोई दोराय नही है कि टाइगर बॉलीवुड के दमदार अभिनेता में से एक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...