




फर्रुखाबाद जनपद में सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। फर्रुखाबाद जनपद के दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज के आसवनी इकाई में करोड़ों रुपये की लागत से स्थापित एथेनाल प्लांट का चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक किशन लाल, आसवनी प्रबन्धक आर सी मिश्रा, मुख्य लेखाकार मेवालाल पासी, मुख्य अभियंता योगेश कुमार गुप्ता आदि द्वारा संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना कर , नारियल फोङकर व मशीन का बटन दबाकर विधिवत शुभारम्भ किया गया ।
एथेनाल प्लांट के शुभारम्भ के उपरांत प्लांट में चीनी मिल के शीरे एथेनाल का उत्पादन प्रारंभ हो गया है । चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक किशन लाल ने बताया कि एथेनाल प्लांट से तैयार होने वाले एथेनाल को केन्द्र सरकार के इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड पेट्रोल बनाने हेतु बिक्री किया जाएगा ।
एथेनाल प्लांट से चीनी मिल के शीरे से एथेनाल का उत्पादन होने से आसवनी इकाई को अच्छी आय होने आसवनी इकाई व चीनी मिल को घाटे से उबार मिलेगा ।
चीनी मिल के शीरे से एथेनाल का उत्पादन होने से चीनी मिल के अच्छे दिन आयेंगे ।
शुभारम्भ के अवसर चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक किशन लाल के साथ आसवनी प्रबन्धक आर सी मिश्रा, मुख्य लेखाकार मेवालाल पासी, मुख्य अभियंता योगेश कुमार गुप्ता, मुख्य रसायन विद अमित कुशवाहा, आसवनी रसायन विद अहमद खुर्शीद रिजवी, कैशियर बलबीर सिंह, परचेज इंचार्ज अखिलेश निगम, कृपा शंकर, आर के कुशवाहा, राजेन्द्र वर्मा सहित चीनी मिल व आसवनी इकाई के तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे ।