देश का निर्यात दिसंबर, 2020 में 0.8 फीसद गिरकर 26.89 बिलियन डॉलर दर्ज किया गया है। निर्यात में यह गिरावट पेट्रोलियम, और चमड़े व समुद्री उत्पादों जैसे सेक्टर्स में गिरावट के चलते दर्ज की गई। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों से यह जानकारी पता लगी है।आयात की बात करें, तो यह दिसंबर में 7.6 फीसद बढ़कर 42.6 बिलियन डॉलर हो गया। इसके चलते दिसंबर महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 15.71 बिलियन डॉलर रहा।
Exports slip 0.8 per cent in December 2020; trade deficit widens to USD 15.71 bn: Commerce Min data
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2021
एक साल पहले की अवधि की बात करें, तो दिसंबर 2019 में निर्यात 27.11 बिलियन डॉलर रहा था, जबकि आयात 39.5 बिलियन डॉलर रहा था। वहीं, नवंबर 2020 में निर्यात में 8.74 फीसद की गिरावट रही थी।
मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान, देश के माल निर्यात में 15.8 फीसद की गिरावट रही है, जिससे यह 200.55 बिलियन डॉलर रहा। जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में यह 238.27 बिलियन डॉलर रहा था।
मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों के दौरान, आयात में 29.08 फीसद की गिरावट आई, जिससे यह 258.29 बिलियन डॉलर रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में यह 364.18 बिलियन डॉलर रहा था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत दिसंबर 2020 में 15.71 बिलियन डॉलर के व्यापार घाटे के साथ एक शुद्ध आयातक रहा है। दिसंबर 2020 में तेल आयात 10.37 फीसद गिरकर 9.61 बिलियन डॉलर का रहा। अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान इसके आयात में 44.46 फीसद की गिरावट आई और यह 53.71 बिलियन डॉलर का रहा।