1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. बड़े-बड़े रेसलर को इस महिला रेसलर ने बालों की चोटी से मारकर रिंग से कर दिया है बाहर, रस्सी कूदने के लिए भी करती हैं चोटी का इस्तेमाल

बड़े-बड़े रेसलर को इस महिला रेसलर ने बालों की चोटी से मारकर रिंग से कर दिया है बाहर, रस्सी कूदने के लिए भी करती हैं चोटी का इस्तेमाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बड़े-बड़े रेसलर को इस महिला रेसलर ने बालों की चोटी से मारकर रिंग से कर दिया है बाहर, रस्सी कूदने के लिए भी करती हैं चोटी का इस्तेमाल

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: किसी भी महिला के लिए बाल उसका पहला श्रृंगार होता है। घने बालों से महिलाओं की खूबसूरती 10 गुना ज्य़ादा बढ़ जाती है। आज हम आपको एक ऐसी रेसलर से मिलवायेंगे जिसके बालों को देखकर आप दंग रह जायेंगे। इस रेसलर का नाम बियांका ब्लेयर। आपको बता दें कि बियांका के बालों ने उनकी खूबसूरती तो निखारी ही है, साथ ही साथ बियांका रिंग में अपनी चोटी से पहलवानों को पीटने पीट देती हैं। इतना ही नहीं बिंयाका के बाल इतने लंबे और मजबूत है कि वह इससे रस्सी कूदने का काम भी कर लेती हैं।

बियांका ब्लेयर अमेरिका की पहलवान है, जिसका जन्म 9 अप्रैल 1989 को हुआ था। बियांका डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रतियोगिता में लड़ती हैं। बियांका     अपने लंबे बालों के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। आपको बता दें कि एक मैच के दौरान उन्होंने रिंग में रेजिनल्ड को अपनी चोटी से पीटते हुए बाहर कर दिया था।

रेसलिंग के साथ है बियांका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने बालों की खूबसूरती दिखाते हुए वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। बियांका के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उनके 567K  फॉलोअर्स हैं, जो उनकी एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। बियांका भी अपने फैंस को नाराज नहीं करती और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

बियांका ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वह अपनी चोटी से रस्सी कूदती नजर आ रही थी। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि “ओह, यहां पर कुछ नहीं है। केवल मैं अपने ओव्सटेकल कोर्स की ट्रेनिंग कर रही हूं।“

बियांका ब्लेयर ने 26 सिंतबर 2016 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि उनकी लंबाई 1.70 मीटर है, लेकिन उनकी चोटी उनकी हाइट से ज्यादा लंबी हैं। पहलवानी और पर्सनल लाइफ से परे बियांका सोशल मीडिया संसेशन अपने लंबे बाल और चोटी की वजह से बनी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...