रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
महोबा: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जा रहे हैं जिससे उन्हें सुरक्षित महसूस कराया जा सकें। हालांकि इन कड़े कानून के बावजूद भी अपराधी अपराध करने से बाज़ नहीं आ रहें। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के महोबा की है। जहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला से कुछ युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त महिला घर में अकेली थी।
महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 साल की महिला के साथ बलात्कार के मामले में खरेला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार का कहना है की घटना के समय घर में कोई नहीं था और उस समय परिवार के अन्य सदस्य घर में बाहर से ताला बंद कर गांव में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने चले गए थे।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़ित के परिजनों का कहना है की दो फरवरी की रात करीब 11 बजे दो युवक घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और बुजुर्ग महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।