नई दिल्ली : आतंकियों का गढ़ पाकिस्तान भी किसी किसी इलाके में आतंक से त्रस्त है, जिसे लेकर वो भी चिंतिंत होगा। एक ऐसी ही खबर पाकिस्तान के कबायली जिले दक्षिण वजीरिस्तान से सामने आया है। जहां वजीरिस्तान के सारा रोगा क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमले की सूचना है। वजीरिस्तान पुलिस ने बताया कि इस हमले में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर तैनात पांच पाक सैनिकों की हत्या कर दी। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, ‘वजीरिस्तान पुलिस ने कहा कि मारे गए जवान फ्रंटियर कोर 223 विंग के हैं। फ्रंटियर कोर एक अर्धसैनिक बल है, जो कबायली जिलों में आतंकवादियों से लड़ रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने हमले में हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया है।
खबरों के मुताबिक मारे गए पांच जवानों की पहचान नायब सूबेदार शाहिद अनवर, नायक अहमद खान, लांस नायक शहरयार और सिपाही अयूब और शहजाद के रूपल में हुई है। वहीं एक अन्य घायल जवान की पहचान शाहिद अफजल के रूप में हुई है। इस हमले की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
बता दें कि इस हमले के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है। गौरतलब है कि 2009 में सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन रह-ए-निजात चलाए जाने के बाद सारा रोगा को आतंकवादियों से मुक्त कर दिया गया था। लेकिन सारा रोगा एक बार फिर आतंकी गतिविधियो का केंद्र बन गया है।