1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तेलंगाना: नागरिका कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास

तेलंगाना: नागरिका कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
तेलंगाना: नागरिका कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण (एनपीआर) के खिलाफ तेलंगाना विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया।

मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि एनपीआर, सीएए, एनआरसी को लेकर लोगों के बीच चिंता है। उन्होंने कहा कि इनके लागू होने से देश से ज्यादातर लोगों के बाहर होने की आशंका है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस कानून में संशोधन करने की अपील की है।

के चन्द्रशेखर राव ने कहा कि में धर्म या फिर अन्य देशों के उल्लेख को भी हटाया जाए। प्रस्ताव में यह कहा है कि तेलंगाना सरकार एनपीआर और एनआरसी जैसी प्रक्रियाओं से जनता को सुरक्षित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...