श्रीलंका से तीन टी-20 मैच की सीरीज टीम इंडिया ने 2-0 से जीत ली है। भारत ने आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम को 78 रनों से हराकर मैच और सीरीज अपने नाम की। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 15.5 ओवर में 123 पर ऑलआउट हो गई।
भारत की तरफ से शिखर धवन (52) और केएल राहुल (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली (26) मनीष पांडे (31नाबाद) और शार्दुल ठाकुर नाबाद 22 रन रनों का योगदान दिया। वहीं, गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारत की तरफ से सैनी ने तीन, सुंदर और शार्दुल ने दो-दो, जबकि बुमराह ने एक विकेट झटके।
दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम की तरफ से धनंजय डि सिल्वा ने 57 रन बनाए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शार्दुल ने गेंदबाजी में दो विकेट, जबकि बल्लेबाजी में नाबाद 22 रन बनाए। वहीं, नवदीप सैनी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।