1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम सुरजेवाला का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- 6 साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम सुरजेवाला का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- 6 साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम सुरजेवाला का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- 6 साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए

पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले महीने से ही आग लगी हुई है। लगातार 8 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी होती जा रही है। जिससे आम जनता की जेब पर गहरी मार पड़ी है। इस बीच कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि पिछले ६ साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि डीज़ल की लागत सिर्फ़ ₹33.46/लीटर पेट्रोल की लागत सिर्फ़ ₹31.82/लीटर पर देशवासियों के लिए- डीज़ल की क़ीमत ₹79.35/लीटर पेट्रोल की क़ीमत ₹89.29/लीटर कारण- डीज़ल पर मोदी टैक्स ₹46.24/लीटर पेट्रोल पर मोदी टैक्स ₹58.24/लीटर 6 साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए।

इससे पहले आज सुबह कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके भी पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा # डीजल का मूल्य केवल is 33.46 / लीटर है # पेट्रोल की कीमत केवल ₹ 31.82 / लीटर है इसमें ओआईएल कंपनियों का लाभ शामिल है। आम आदमी के लिए, # डीजल की कीमत is 79.35 / लीटर है # पेट्रोल की कीमत rol 89.29 / लीटर है कारण- डीजल पर TAX ₹ 46.24 / लीटर है पेट्रोल पर TAX is 57.24 / लीटर है।

इस ही के साथ आप को बता दे कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं। जिसके बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपए पहुंच गई है। वही देश की आर्थिक राजधानी की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे और डीजल की कीमत 38 पैसे बढ़ गई हैं। जिसके बाद अब मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.75 रूपए हो गया है इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 95 रूपए पार कर गया है और एक लीटर डीजल की कीमत 86.72 रुपए पहुंच गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...