पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले महीने से ही आग लगी हुई है। लगातार 8 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी होती जा रही है। जिससे आम जनता की जेब पर गहरी मार पड़ी है। इस बीच कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि पिछले ६ साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि डीज़ल की लागत सिर्फ़ ₹33.46/लीटर पेट्रोल की लागत सिर्फ़ ₹31.82/लीटर पर देशवासियों के लिए- डीज़ल की क़ीमत ₹79.35/लीटर पेट्रोल की क़ीमत ₹89.29/लीटर कारण- डीज़ल पर मोदी टैक्स ₹46.24/लीटर पेट्रोल पर मोदी टैक्स ₹58.24/लीटर 6 साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए।
Price of #Diesel is ONLY ₹33.46/litre
Price of #Petrol is ONLY ₹31.82/litre
It includes Profit of OIL CompaniesFor Common Man,
Price of #Diesel is ₹79.35/litre
Price of #Petrol is ₹89.29/litreREASON-
TAX on Diesel is ₹46.24/litre
TAX on Petrol is ₹57.24/litre#FuelLoot pic.twitter.com/NsYzDucGEU— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 16, 2021
इससे पहले आज सुबह कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके भी पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा # डीजल का मूल्य केवल is 33.46 / लीटर है # पेट्रोल की कीमत केवल ₹ 31.82 / लीटर है इसमें ओआईएल कंपनियों का लाभ शामिल है। आम आदमी के लिए, # डीजल की कीमत is 79.35 / लीटर है # पेट्रोल की कीमत rol 89.29 / लीटर है कारण- डीजल पर TAX ₹ 46.24 / लीटर है पेट्रोल पर TAX is 57.24 / लीटर है।
डीज़ल की लागत सिर्फ़ ₹33.46/लीटर
पेट्रोल की लागत सिर्फ़ ₹31.82/लीटरपर देशवासियों के लिए-
डीज़ल की क़ीमत ₹79.35/लीटर
पेट्रोल की क़ीमत ₹89.29/लीटरकारण-
डीज़ल पर मोदी टैक्स ₹46.24/लीटर
पेट्रोल पर मोदी टैक्स ₹58.24/लीटर6 साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए।#FuelLoot pic.twitter.com/IezAmwe12a
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 16, 2021
इस ही के साथ आप को बता दे कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं। जिसके बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपए पहुंच गई है। वही देश की आर्थिक राजधानी की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे और डीजल की कीमत 38 पैसे बढ़ गई हैं। जिसके बाद अब मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.75 रूपए हो गया है इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 95 रूपए पार कर गया है और एक लीटर डीजल की कीमत 86.72 रुपए पहुंच गई है।