‘नागिन 5’ फेम सुरभि चंदना ने अपने सभी फैन्स को हैरान कर दिया है। उन्होंने घुटनों के बल बैठकर नागिन डांस किया है, जिसका वीडियो सुरभि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। सुरभि का यह वीडियो सेट पर डांस प्रैक्टिस करते हुए का है।
बता दें कि सुरभि सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपने सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 5’ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं। आने वाले एपिसोड में सुरभि जमीन पर घुटनों के बल बैठकर डांस करती नजर आएंगी, जिसकी प्रैक्टिस में वह व्यस्त हैं। सुरभि के इस तांडव परफॉर्मेंस को देखकर फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
वहीं, एक्टर नकुल मेहता ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, ’हाय दइया, तुम शानदार नाच रही हो सुरभि।’ इसके अलावा सुरभि वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं, “घुटनों के बल बैठकर घूमने की प्रैक्टिस मैं पहली बार कर रही हूं। कई बार रिहर्स किया है, लेकिन अभी भी इसमें काफी प्रैक्टिस की जरूरत है। ये नागिन रुकेगी नहीं।”
मालूम हो कि सुरभि चंदना ने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक छोटा-सा किरदार निभाकर की थी। आज वह एकता कपूर के सीरियल से इंडस्ट्री में तहलका मचा रही हैं। सुरभि की अब तगड़ी फैन फॉलोइंग है।