सीतापुर – दीपावली के मद्देनजर अधीक्षण अभियंता सीपी यादव ने पुराना सीतापुर स्थित सिटी पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता सीपी यादव ने फीडरो, समस्त रजिस्ट्रो, बिजली सप्लाई व ट्रांसफार्मरों को चेक किया। अधीक्षण अभियंता पावर हाउस की साफ सफाई देखकर बहुत खुश हुए।
जेई राशिद खान समेत समस्त स्टाफ की सराहना की। अपने निरीक्षण में किसी भी तरह की कमी ना मिलने पर खुश होकर अधीक्षण अभियंता सीपी यादव ने जेई राशिद खान सहित समस्त स्टाफ को दीपावली की बधाई देते हुए मिठाई व उपहार देकर पुरस्कृत किया।
समस्त कार्यों से खुश होकर जेई राशिद खान को अलग से अतिरिक्त उपहार भी दिया। अधीक्षण अभियंता ने समक्ष उपभोक्ताओं को दीपावली और धनतेरस की बधाई दी।
उन्होने सिटी पावर हाउस की सराहना करते हुए कहा कि पूरे जनपद में इतनी साफ-सफाई वाला कोई भी यार्ड नहीं है। पूरी तरह मेनटेन है। मुझे यहां किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली है।