1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा की कमान अब DM ‘सुहास एल वाई’ के हाथ में, देखिए कौन हैं ?

नोएडा की कमान अब DM ‘सुहास एल वाई’ के हाथ में, देखिए कौन हैं ?

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नोएडा की कमान अब DM ‘सुहास एल वाई’ के हाथ में, देखिए कौन हैं ?

आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई को अब नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपने दमदार तेवर के लिए मशहूर सुहास एशियन पैरालंपिक बैडमिंटन में गोल्ड जीत चुके हैं। इससे पहले वो आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। बीएन सिंह ने खुद चिट्ठी लिखकर पद से हटाने की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें गौतम बुद्ध नगर जिले के नए जिलाधिकारी बनाया गया है।

बीएन सिंह के बाद सुहास नोएडा के DM

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा में मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने बीएन सिंह को काम में लापरवाही को लेकर फटकार लगाई थी, सीएम के डांट के बाद बीएन सिंह ने चिट्ठी लिखकर कहा कि, वह गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम नहीं रहना चाहते हैं। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया और सुहास एल वाई को जिम्मेदारी सैंपी गई है।

क्रिकेट और बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी

कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले सुहास क्रिकेट और बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी हैं। 2007 में आईएएस अधिकारी बने सुहास एल वाई ने आईएएस एकेडमी से ही बैडमिंटन खेलना शुरु किया और धीरे-धीरे वह इसमें काफी आगे निकल गए। ऑफिस के कार्यों के साथ साथ वह खेल पर भी काफी ध्यान देते हैं, इसी साल तोक्यों में होने वाले ओलपिंक गेम्स के लिए भी उनकी तैयारी चल रही है और वह रोज इसके लिए खूब पसीना भी बहाते हैं। हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गेम अगले साल के लिए टल गया है।

अखिलेश और पीएम मोदी के पसंदीदा ऑफिसर

बताते चलें कि, सुहास पूर्व सीएम अखिलेश यादव से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अफसरों में शुमार हैं, साल 2019 में प्रयागराज कुंभ के दौरान वहां के वो डीएम थे, इस दौरान क्राउड मैनेजमेंट से लेकर शहर की साफ-सफाई और साज-सज्जा हर काम को उन्होंने बेहतरीन तरीके से निभाया था।

पत्नी भी हैं PCS

सुहास अपने घर में अकेले ऑफिसर नहीं हैं बल्कि उनकी पत्नी रितु सुहास भी एक पीसीएस अधिकारी हैं। इस वक्त वो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ही बतौर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट पोस्ट पर कार्यरत हैं।

नोएडा में बढ़ते कोरोना के मामले पर अधिकारियों को सीएम की फटकार

This image has an empty alt attribute; its file name is f8fda87b-6559-4477-982b-85cfea76deba

गौरतलब हो कि, नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित 38 मामले पाए गए हैं, उनमें से 31 मामले एक फैक्ट्री के कर्मचारियों के हैं। सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उस फैक्ट्री में तालाबंदी नहीं किए जाने पर जोरदार फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर थोपने की कोशिश की है जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...