भारत और चीन के बीच कई महीनों से सीमा विवाद जारी है। आपको बता दे, 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही भारत और चीन के संबंध लगातार बिगड़ रहे है। उस झड़प में हमारे 20 वीर जवान शहीद हुए वही चीन के भी 60 से अधिक सैनिक मारे गए।
इसके बाद एक बार फिर चीन और भारत के रिश्ते इस कदर बिगड़े की खुद विदेश मंत्री को यह स्वीकार करना पड़ा की 1962 के बाद पहली बार सीमा पर इतना तनाव है ,वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 45 साल के बाद गोली चलने की खबर से पड़ोसी देशों में भी हलचल बढ़ गई है।
आपको बता दे कि इस मसले पर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है और वर्तमान में जारी इस सीमा विवाद का कोई हल निकलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है ,वही अब खुद बीजेपी के सांसद भी सरकार से सवाल पूछने लगे है।
What is the difficulty in issuing a White Paper on the stand off with China? The difficulty is the truth about our present position which is heading for becoming a new status quo. Only a war can rectify it to status quo ante. Is India ready for it?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 24, 2020
आपको बता दे कि राज्यसभा से सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया और संसद में श्वेत पत्र लाने की मांग कर डाली है।
इस पुरे मसले पर स्वामी ने ट्वीट करके अपनी बात को रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, चीन के साथ जारी विवाद के मसले पर श्वेत पत्र लाने में क्या दिक्कत है ?
आगे उन्होंने लिखा कि परेशानी है कि सीमा पर हमारी नई स्थिति एक नया यथास्थिति की ओर बढ़ रही है. अब सिर्फ लड़ाई ही इसे पहले की स्थिति में ला सकता है, क्या भारत तैयार है ?
बताते चले कि भारत और चीन के बीच कई स्तर की वार्ता हो गई है लेकिन फिलहाल इस सीमा विवाद का कोई हल निकलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।