1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सीएम योगी के सख्त आदेश, बंद होंगी बकरे और मुर्गे काटने वाली दुकानें

सीएम योगी के सख्त आदेश, बंद होंगी बकरे और मुर्गे काटने वाली दुकानें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम योगी के सख्त आदेश, बंद होंगी बकरे और मुर्गे काटने वाली दुकानें

{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }

अब सड़क के किनारे बकरे और मुर्गे काटने वाली दुकानें बंद होगी। यह आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि दुकान खोलकर मुर्गे और बकरे काटे जा रहे हैं। इससे प्रदेश में संक्रमण फैल रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं।

इस तरह की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए। अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित ज़िले के डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह जानकारी सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दी।

सीएम योगी का कहना है कि प्रदेश में अवैध बूचड़खाने (स्लॉटर हाउस) पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद कई जिलों में बूचड़खाने चलने की शिकायतें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खाने का मतलब बड़े स्लाटर हाउस ही नहीं, बल्कि बाजारों में सड़क किनारे खुलेआम कट रहे मुर्गा और बकरे की दुकानों से भी है। उनका कहना था कि इस पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। इससे संक्रमण फैलता है, जो लोगों को बीमार कर रहा है।

अगर सड़क किनारे खुलेआम मुर्गा और बकरा कटने की दुकानें दिखी तो संबंधित जिले के डीएम और एसपी की सामूहिक जिम्मेदारी तय होगी और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...