रिपोर्ट: नंदनी तोदी
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जहा लाखों की मदद आसानी से की जा सकती है। ऐसा ही हुआ कुछ जब मुंबई के एक बीच के पास लिट्टी चोखा बेचने वाले की कहानी वायरल हुई।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर प्रियांशु द्विवेदी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसने काफी लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रियांशु ने मुंबई के वर्सोवा बीच के पास लिट्टी चोखा बेचने वाले की कहानी को ट्वीट कर केवल जोमाटो ही नहीं बल्कि जोमाटो के संस्थापक से मदद की गुहार लगाई है।
प्रियांशु ने अपने लगातार ट्वीट में लिखा, ” यह आदमी योगेश है। वह मुंबई के वर्सोवा बीच के पास केवल 20 रुपये प्रति प्लेट में 2 लिटिस मक्खन, स्वादिष्ट चोखा, चटनी और सलाद में डूबा हुआ सबसे अच्छा लिट्टी-चोखा बेच रहा है। वह अपनी स्वादिष्ट लिट्टी को बेचने की कोशिश कर रहा है, @zomatoin
This guy is Yogesh. He is selling best Litti-Chokha in the town (Near Versova beach, Mumbai) and Just for 20 rupees per plate (Which includes, 2 littis dipped into butter, delicious chokha, chatni and salad). He is trying to sell his delicious litti on @zomatoin but he is not 1/n pic.twitter.com/Zw407sjBM0
— Priyanshu Dwivedi (@khaalipeeli) March 16, 2021
उसने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “लेकिन वह अपनी दुकान को सूचीबद्ध करने में सक्षम नहीं है क्योंकि उसे प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, और वो किसे संपर्क करें। उन्होंने मुझे बताया कि अभी वह वित्तीय मुद्दों का सामना कर रहे हैं और कठिन समय का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘महीना का किरया नहीं निकल पा रहा है भइया, ऊपर से यहाँ सभी को पैसे देने पढ़ते है।
able to list his shop just because he doesn't know much about the process, also whom to contact for. He told me that right now he is facing financial issues and facing a tough time. He said, 'Mahine ka kiraya nahi nikal paa raha hai bhaiya, oopar se yaha sabhi ko paise dene padte
— Priyanshu Dwivedi (@khaalipeeli) March 16, 2021
प्रियांशु ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “वह अपनी दुकान बंद करने का प्रोग्राम बना रहा है। मेरा निवेदन है कि @zomato और @deepigoyal उनकी मदद करने के लिए आये। मैं गारंटी देता हूं कि ‘इतनी बढ़िया लिट्टी कहे नहीं मिलेगी।’
बता दें, प्रियांशु के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद जोमाटो ने उनकी मदद करने के लिए आश्वासन दिया है।
प्रियांशु के ट्ववीट पर रिएक्शन देते हुए जोमाटो ने ट्वीट कर लिखा है,” हाय प्रियांशु, जवाब में देरी के लिए खेद है। यदि संभव हो, तो कृपया एक निजी संदेश पर उसके संपर्क नंबर के साथ हमारी मदद करें और हमारी टीम उसे जल्द से जल्द सूची प्रक्रिया में सहायता करने के लिए उसके पास पहुंच जाएगी।”
Hi Priyanshu, sorry for the delay in response. If possible, please help us with his contact number over a private message and our team will be reaching out to him at the earliest to assist him with the listing procedure.https://t.co/jcTFuHa5Ue
— zomato care (@zomatocare) March 17, 2021
जोमाटो की इस मदद के बाद प्रियांशु ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और ट्ववीट कर योगेश की दूकान का पता बताया है। इतना ही प्रियांशु ने जोमाटो का शुक्रिया भी किया है।
Thank you everyone for this amazing support. @zomatoin is assisting him in listing his shop. Also please let me know if anyone wants to help this guy to set up his shop properly, I can provide his UPI number. Lets make him happy.
— Priyanshu Dwivedi (@khaalipeeli) March 17, 2021
सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने प्रियांशु की पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखा था, “कृपया अपने प्रयास से इस सज्जन की मदद करें !!”
@zomatoin please help this gentleman with his endeavour!!🙏 https://t.co/0l9ZKOYI8d
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 17, 2021
आपको बता दें, प्रियांशु ने ये ट्वीट 16 मार्च को किया है। उसका ये ट्वीट काफी वायरल हो गया है। इतना ही नहीं लोग प्रियांशु की तारीफें करते नहीं थक रहे।