मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। वहीं तीसरे फेस का प्रचार प्रसार तेज हो गया है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे एक साथ चुनावी दौरा करेंगे। कांग्रेस नेता आज भिंड, दतिया और ग्वालियर जिले का संयुक्त दौरा करेंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में एक साथ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। ये सभी इंदौर से सुबह 10 बजे निकलकर 11.45 बजे भिंड पहुंचेंगे।
भिंड लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.45 बजे भिंड से प्रस्थान कर 1.15 बजे गोहद विधानसभा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.15 बजे सेवड़ा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 4.15 बजे सेवड़ा से प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे दतिया विधानसभा के उदगंवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे उदगंवा से कार से प्रस्थान कर शाम 7 बजे दतिया पहुंचेंगे। सभी नेता दतिया किला चौक में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात 9.30 बजे दतिया से प्रस्थान कर रात 10.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।