1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हुई रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर पहुंचे

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हुई रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर पहुंचे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हुई रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर पहुंचे

दुनियाभर में तेजी से फैली कोरोना वायरस की महामारी के चलते बाजारों में आई गिरावट की वजह से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार में गिरावट आई। बता दे, अमेरिका के बाजारों सहित दुनियाभर के बाजारों में कोरोना के चलते भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बात अगर अमेरिका के डाउ जोंस बाजार की करे तो डाउ जोंस 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 445.41 अंक नीचे 23,504.30 पर बंद हुआ।

बात अगर गरुवार यानी सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन की करे तो, गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट पर खुला। वहीं आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 290.73 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 30089.08 के स्तर पर हुई। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.15 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 8849.15 के स्तर पर खुला।

बताते चले अब धीरे-धीरे बीएसई का सेंसेक्स 225.39 अंकों की तेजी के साथ 30605.20 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी में भी बढ़त देखी गई। एनएसई का निफ्टी 48.15 अंक यानी 0.54 फीसदी बढ़कर 8973.45 के स्तर पर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...