1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बतौर कप्तान राजस्थान से निकाले गये स्टीव स्मिथ दिखेंगे इस टीम में, मिले इतने करोड़ रुपये

बतौर कप्तान राजस्थान से निकाले गये स्टीव स्मिथ दिखेंगे इस टीम में, मिले इतने करोड़ रुपये

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बतौर कप्तान राजस्थान से निकाले गये स्टीव स्मिथ दिखेंगे इस टीम में, मिले इतने करोड़ रुपये

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन के लिए चेन्नई में ऑक्शन चल रहा है। 8 फ्रेंचाइजी में कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी निलामीं के लिए उपल्ब्ध हैं। इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स CSK, दिल्ली कैपिटल DC, पंजाब किंग्स PBKS, कोलकाता नाइट राइडर्स KKR, मुंबई इंडियंस MI, राजस्थान रॉयल्स RR, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB और सनराइजर्स हैदराबाद SRH भाग ले रही हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बतौर कप्तान रहते स्टीव स्मिथ को इस साल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। स्टीव स्मिथ का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपया रखा गया था। वहीं पिछले साल की बात करें तो स्टीव स्मिथ 12 करोड़ 50 लाख रुपये में बिके थे।

स्टीव स्मिथ के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल में खेले में 95 मैचों में 2333 रन बनाये हैं। उनका बेस्ट स्कोर 101 रन रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 हाफ सेंचुरी निकली है। स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अब तक 212 चौके लगाये हैं। वही 58 छक्के लगाये हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...