इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में स्टीव स्मिथ ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए दो शतक जड़े हैं। लेकिन स्मिथ ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि दूसरे वनडे में उनका खेलना भी तय नहीं था।
स्मिथ ने लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा – ” मैं नहीं जानता था कि मैं आज खेलूंगा। मुझे सुबह बहुत तेज चक्कर आ रहे थे और मुझे काफी परेशानी हो रही थी। ”
स्मिथ ने अपनी पारी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा – ” डॉक्टर ने मुझे लगता है कि सुबह छह बार मेरे सिर को घुमाने की प्रक्रिया की। जिससे थोड़ा सुधार हुआ। खुश हूं कि मैं एक और अच्छी पारी खेल पाया और टीम की मदद कर पाया। ”
आपको बता दें कि स्मिथ ने 64 गेंद में 104 रन बनाये जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत को 51 रन से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।