उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 के मामलों में प्रदेश का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
हालांकि बचाव और उपचार के प्रबन्धों को प्रभावी ढंग से लागू रखने की जरूरत है।
योगी ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और मथुरा के जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित संवाद करने और कोरोना नियंत्रण के लिए सलाह देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए।
इसके लिए सर्विलांस टीम पूरी सक्रियता से कार्य करे। उन्होंने एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा आरएमएलआईएमएस में आईसीयू के बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि कोविड-19 का प्रभावी टीका आने तक कोई ढिलाई ना बरती जाए। एहतियात के मूल मंत्र के साथ ही भविष्य में भी इस बीमारी के खिलाफ जंग जारी रहेगी।
मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस सेवा सक्रियता से कार्य करे। सीएम ने कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी जरूरतों के हिसाब से पूर्व की भांति ही जारी रखने के निर्देश दिए।