जीतू पटवारी के बयान को लेकर एक और जहां राजनीतिक गरमा गई है. वहीं दोनों ही दल एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी की महिला नेत्री ने जीतू पटवारी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
इसी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने RNI के रिपोर्टर से बात करते हुए भाजपा पर जमकर हमला किया . संगीता शर्मा का कहना है कि मुझे बहुत ही आश्चर्य होता है कि भारतीय जनता पार्टी और वहां की महिला नेता पर देश के हालात को देखकर ना ही कहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ना ही कहीं धरना दिया ना ही कहीं काले झंडे दिखाये.
बीजेपी नेत्रियों का काम महिलाओं को दो भागों में बांटने का है. जब मणिपुर की घटना होती है तब भारतीय जनता पार्टी के महिला एक शब्द नहीं बोलता है अपनी सरकार और अपनी पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की महिलाएं मौन रहती है कुछ नहीं बोलता है.
जब राजधानी में 8 साल की बच्ची से रेप होता है. तब बीजेपी की महिला नेता कुछ नहीं बोलती है. लेकिन आज भाजपा की महिलाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के एक बयान पर जिस पर कांग्रेस नेता ने माफी मांग ली है उसे पर भी बात कह रही है वह बात काफी शर्मिंदगी की है.
चुनाव के बीच मुख्य मुद्दों को भटकाकर इस तरीके के बयानों पर बीजेपी की महिला नेता राजनीति कर रही है. जो कहीं ना कहीं देश के लिए चिंता का विषय है.
आपको बता दे कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है राजधानी में राज्य मंत्री कृष्णा गौर के बाद इंदौर में कविता पाटीदार और बुरहानपुर की विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने भी जीत पटवारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने इमरती देवी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि, जीतू पटवारी ने गंदी घिनौंनी मानसिकता और नीच शब्दों का प्रयोग किया था.
जीतू पटवारी का विवादित बयान
PCC चीफ जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जीतू हंसते हुए कह रहे हैं- देखो ऐसा है,अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा. इस बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में राजनीति गरमाई तो जीतू ने इमरती देवी से मांफी मांगी है.
जीतू ने मीडिया से कहा कि मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है. इमरती देवी मेरी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. सवाल से बचना चाहता था अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं माफी मांगता हूं.
ग्वालियर में दिया था बयान
जीतू का 16 सेकेंड का ये वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है. जीतू गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद मीडिया से बातचीत में इमरती देवी को लेकर यह बयान दिया. जीतू इससे पहले मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा में शामिल हुए थे. प्रियंका कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के समर्थन में सभा करने आई थीं.