1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनभद्र: चोपन से चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को मिली हरी झंडी

सोनभद्र: चोपन से चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को मिली हरी झंडी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सोनभद्र: चोपन से चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को मिली हरी झंडी

{ सोनभद्र से विजय पांडेय की रिपोर्ट }

सोनभद्र में आज सांसद पकौड़ी लाल कोल ने चुनार- चोंपन रेल खंड का विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इस रूट पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर चुनार-चोंपन पैसेंजर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन को सांसद ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे और भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि चोंपन से चुनार तक विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, जल्द ही सिंगरौली तक पूरे रुट का विद्युतीकरण पूरा होगा इसके साथ-साथ जल्द ही चुनार से चोंपन तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम भी शुरू होगा जिससे सोनभद्र की आम जनता को काफी लाभ होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...