1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. मैच के बीच में हुआ कुछ ऐसा कि खिलाड़ी भी बजाने लगे ताली, पढ़िए

मैच के बीच में हुआ कुछ ऐसा कि खिलाड़ी भी बजाने लगे ताली, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मैच के बीच में हुआ कुछ ऐसा कि खिलाड़ी भी बजाने लगे ताली, पढ़िए

रविवार को खेले गये ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ कि सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई साथ ही मैदान पर खिलाड़ी भी ताली बजाने लगे।

दरअसल, मैच के दौरान एक भारतीय प्रशंसक ने अपने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हुआ ये कि, टीम इंडिया की जर्सी पहने एक शख्स ने मैदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रही एक लड़की को प्रपोज किया। इस प्रस्वात को लड़की ने जल्द ही स्वीकार कर लिया और फिर दोनों गले मिले और एक दूसरे को किस किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोनों के प्यार का गवाह बना। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद लोगों ने युगल के लिए खुशी मनाई।

फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस कपल के लिए ताली बजाई। सोशल मीडिया पर ये जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...