लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अलग ही तस्वीर निकल कर सामने आई है। राजधानी भोपाल में मुस्लिम समाज ने ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे लगाए है। दरअसल भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा अलीगंज हैदरी मस्जिद पहुंचे थे जहां बोहरा समाज ने लोगों ने ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे लगाए। इसके साथ बोहरा समाज के लोगों ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाने के साथ मस्जिद के अंदर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के पोस्टर लहराए।
इसके साथ बोहरा समाज ने भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी लगाया। वहीं मस्जिद के आमिल जौहर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि हमारे वजीरे आजम की बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जैसे रिश्ते हैं, अल्लाह करें उन्हे कामयाबी मिले। देश के प्रधानमंत्री का हम सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के और हमारे अच्छे ताल्लक हैं पीएम मोदी के सैय्यदाना साहब से भी बढ़िया रिश्ते हैं ।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सभी काअभिवादन स्वीकारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के सूरत में भी दाहूदी बोहरा समाज से गहरा रिश्ता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोहरा समाज के धर्म गुरुओं का दिल से आदर व सम्मान करते हैं। वहीं मस्जिद के आमिल जौहर अली ने कहा कि हमारे घर के बेटे आलोक शर्मा को हमें भारी मतों से विजय बनाना है।
मुस्लिम समाज को साधने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भोपाल पहुंचे। मीडिया को उन्होंने बताया कि PM नरेंद्र मोदी के मन में सबका साथ, सबका विकास है। उन्होंने कई योजनाएं शुरू की है। जिनका लाभ मुस्लिम समाज को भी मिल रहा है।
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा PM नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया। कहा, समाज को प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि कांग्रेस ही बांट रही है। कांग्रेस नेताओं ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है।