1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर : जनपद के समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ

सीतापुर : जनपद के समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीतापुर : जनपद के समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का ऑनलाइन शुभारम्भ किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी के इस ऑनलाइन कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश के 18 रेन्ज मुख्यालयों के जिलें जुड़े थे जिसमें जनपद सीतापुर से थाना खैराबाद का चयन किया गया था।

जनपद सीतापुर में इस ऑनलाइन शुभारम्भ कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री एस.एन. साबत, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ उपस्थित रहे।

 

सर्वप्रथम प्रातः 10.00 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में स्थापित किये गये महिला हेल्प डेस्क का लखनऊ वीडियों कान्फ्रेन्सिंग हॉल से शुभारम्भ किया गया। थाना खैराबाद आगन्तुक कक्ष/महिला हेल्प डेस्क हेतु नवीन कक्ष का निर्माण कराया गया है। जिसमें तीन तरफ से काँच की दीवार युक्त व्यवस्था दी गयी है।

स्थापित किये गये कक्ष में सी.सी.टी.वी, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, लैन्डलाइन, मल्टीमीडिया फोन, फर्नीचर, मेज, कुर्सी, एल.ई.डी लाइटे लगायी गयी। इसी प्रकार की महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ जनपद सीतापुर के अतिरिक्त शेष सभी 25 थानों में भी किया गया।

 

शुभारम्भ कार्यक्रम हेतु 03 स्क्रीनें कार्यक्रम स्थल पर स्थापित की गयी थी। हेल्प डेस्क कक्ष में ऑनलाइन रूप से मुख्य अतिथि श्री एस.एन. साबत, श्री राजेश वर्मा मा0 सांसद सीतापुर, श्री विशाल भारद्वाज जिलाधिकारी सीतापुर।

श्री आर.पी.सिंह पुलिस अधीक्षक सीतापुर, श्रीमती अनुपम लता महिला समाख्या सीतापुर, श्रीमती प्रनिता सिंह प्रधानाचार्या आचार्य नरेन्द्र देव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सुश्री पूनम रानी प्रभारी महिला थाना एवं हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी तनुजा सेंगर व महिला आरक्षी रोजी राजपूत जुड़े थे एवं दो महिला अपराध पीड़िता भी इस दौरान उपस्थित रही।

 

ऑनलाइन शुभारम्भ कार्यक्रम के पश्चात थाना खैराबाद प्रांगण में आयोजित किये गये कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का डॉ0 राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को महिला समाख्या की प्रमुख श्रीमती अनुपम लता एवं श्रीमती प्रनिता सिंह प्रधानाचार्या ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.एन. साबत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिशन शक्ति का पायलट प्रोजेक्ट पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम लखनऊ रेन्ज में ही किया गया था।

जिसकी सफलता को देखते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने इसे 23 विभागों को समाहित करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करने का निर्देश दिया। जिस क्रम में मिशन शक्ति अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है।

नारी सुरक्षा एवं सम्मान के इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा आवाह्न किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि जनपद सीतापुर में आत्मसुरक्षा हेतु महिलाओं/बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा।

कार्यक्रम के अन्त में श्री एन.पी. सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री एस.एन. साबत को पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर.पी.सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

थाना खैराबाद में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में श्री अशोक रावत मा0 सांसद मिश्रित, श्री आर.के. भारद्वाज मा0 विधायक मिश्रित, श्री महेन्द्र सिंह यादव मा0 विधायक बिसवाँ, श्री अचिन महरोत्रा जिलाध्यक्ष भा.ज.पा, डॉ0 मधु भदौरिया, डॉ0 सुषमा कर्णवाल, श्रीमती उषा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...