{सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जिला प्रशासन ने राजस्थान कोटा से आये छात्रों को बस स्टॉप पर रोका। जिसके बाद प्रशासन के द्वारा छात्रो को अग्रसेन भवन में खिलाया जायेगा खाना।
बताया जा रहा है कि, छात्रों को खाना खिलाकर उनके घर भेजा जाएगा।
आपको बता दे, राजस्थान के कोटा से सैकड़ो की संख्या में छात्र सीतापुर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की पहल के बाद सरकार ने इन सभी छात्रों को वापिस यूपी बुलाया है।