1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. एसआईटी की टीम पहुंची ताहिर हुसैन के घर, कर रही जांच

एसआईटी की टीम पहुंची ताहिर हुसैन के घर, कर रही जांच

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एसआईटी की टीम पहुंची ताहिर हुसैन के घर, कर रही जांच

दिल्ली के करावल नगर में हिंसा का आरोप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा है, इस आरोप के बाद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दयालपुर पुलिस थाने में हुसैन के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

ताहिर हुसैन के घर शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम जांच के लिए पहुंची है। सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग के आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया है।

किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग के पास जाने की अनुमति नहीं है। एहतियातन पुलिस ने यह कदम उठाया है, जिसे हिंसा में ताहिर हुसैन की भूमिका को जांचने में पुलिस को दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही कोई भी व्यक्ति इमारत में जाकर किसी भी साक्ष्य से छेड़छाड़ ना कर सके। इसके साथ ही मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंच चुकी है। कुछ ही देर में दोनों टीमें बिल्डिंग में प्रवेश कर 4 मंजिला इमारत की जांच कर साक्ष्य जुटाएंगी।

ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरुवार को गयालपुर थाने में हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया। आईबी के जवान अंकित शर्मा की हत्या के बाद उनके परिजनों ने ताहिर पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था।

अंकित के पिरजनों की शिकायत पर पुलिस ने ताहिर हुसैन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरे हिंसा मामले की जांच अब अपराध शाखा की एसआईटी करेगी। इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को ताहिर के मकान की तलाशी ली जहां से भारी मात्रा में पेट्रोल बम, गुलेल और तेजाब बरामद हुआ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...