बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब नेहा कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘शोना शोना’ रिलीज हुआ है। यह गाना आते ही यूट्यूब पर छा गया। खास बात तो ये है कि इस गाने में बिग बॉस 13 की मशहूर जोड़ी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ रही है।
‘शोना शोना गाने को फैन्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब हाल ही में शोना-शोना पर टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा और टोनी ‘शोना शोना’ गाने पर एक्सप्रेशंस दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा फोन पर बात कर रही हैं, तो वहीं, टोनी उन्हें छेड़ रहे हैं। नेहा और टोनी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बीते महीने ही शादी की थी। दोनों ने दिल्ली के गुरुद्वारे में फेरे लिये थे। उनकी शादी के दौरान रोके से लेकर हल्दी, मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन और फेरे तक के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ है, जिसने देखते ही देखते यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया था। गाने में दोनों की जोड़ी भी कमाल की लग रही थी।